Ethanol Vehicle: बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे, गडकरी ने कहा- मर्सिडीज बेंज ने भी वादा किया है, जानें इथेनॉल और पेट्रोल में क्या होगा फर्क
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2023 14:55 IST2023-06-26T14:54:21+5:302023-06-26T14:55:15+5:30
Ethanol Vehicle: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी। यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी।

file photo
Ethanol Vehicle: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। नागपुर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से मिले थे।
गडकरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अध्यक्ष ने) मुझसे कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे।’’
गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी। यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पेट्रोल से तुलना करेंगे तो यह सस्ता होगा। इथेनॉल की दर 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी तो औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर पड़ेगी।’’