एस्सार प्रोजेक्ट्स ने पापुआ न्यू गिनी में पूरा किया बैली पुल का निर्माण

By भाषा | Published: November 30, 2020 11:22 PM2020-11-30T23:22:23+5:302020-11-30T23:22:23+5:30

Essar Projects Completes Bailey Bridge Construction in Papua New Guinea | एस्सार प्रोजेक्ट्स ने पापुआ न्यू गिनी में पूरा किया बैली पुल का निर्माण

एस्सार प्रोजेक्ट्स ने पापुआ न्यू गिनी में पूरा किया बैली पुल का निर्माण

नयी दिल्ली, 30 नवंबर एस्सार प्रोजेक्ट्स पीएनजी ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में वाघी नदी पर बैली पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि इससे आसपास के 6,000 लोगों को आवाजाही में आसानी होगी।

कंपनी के बयान के मुताबिक आंगलिंप-साउथ वाघी जिला विकास प्राधिकरण ने उसे इस पुल के निर्माण का ठेका दिया था। यह पुल मगमांप और केंदेंग को आपस में जोड़ता है।

एस्सार प्रोजेक्ट्स पीएनजी के क्षेत्रीय निदेशक श्रीनिवास कार्री ने कहा कि इस परियोजना पर काम करना मुश्किल था। इसके लिए पहाड़ी क्षेत्र में काम करना पड़ा और निर्माण दल ने कई बाधाओं को पार किया।

यह पुल 54 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसका ढांचा पहले ‘लाए शहर’ में तैयार किया गया और बाद में इसे निर्माण स्थल पर ले जाकर लगा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Essar Projects Completes Bailey Bridge Construction in Papua New Guinea

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे