इक्विटास ने चोलामंडलम के साथ उतारी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

By भाषा | Updated: December 13, 2021 15:27 IST2021-12-13T15:27:14+5:302021-12-13T15:27:14+5:30

Equitas launches health insurance policy for women with Cholamandalam | इक्विटास ने चोलामंडलम के साथ उतारी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

इक्विटास ने चोलामंडलम के साथ उतारी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाने के लिए चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है।

इक्विटास एफएसबी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘चोला सर्व शक्ति’ नाम की यह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भारतीय महिलाओं को अच्छी सेहत एवं वित्त के मामले में सशक्त करने के लिए पेश की गई है।

बैंक के मुताबिक, महिलाएं गर्भावस्था और संतानोत्पत्ति से जुड़ी समस्याओं के अलावा हृदयरोग एवं कैंसर जैसी बीमारियों की चपेट में ज्यादा आती हैं। लेकिन एक सर्वे से पता चलता है कि 1,009 महिलाओं में से सिर्फ 39 प्रतिशत के ही पास स्वास्थ्य बीमा कवर है। यह पॉलिसी महिलाओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उतारी गई है।

इक्विटास एसएफबी के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं कंट्री प्रमुख मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘इस पॉलिसी का मकसद महिलाओें को एक स्वतंत्र एवं समग्र बीमा पॉलिसी मुहैया कराना है ताकि वे स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी अनिश्चितताओं को लेकर निश्चिंत रह सकें।’’

वहीं चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक वी सूर्यनारायणन ने कहा कि इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को महिलाओं की स्वास्थ्य जरूरतों के बारे में गहन अध्ययन के बाद अंतिम रूप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Equitas launches health insurance policy for women with Cholamandalam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे