महामारी से बढ़ रही असमानता,विघटन; आर्थिक, भू-राजनीतिक जोखिम: डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट
By भाषा | Updated: January 19, 2021 21:27 IST2021-01-19T21:27:22+5:302021-01-19T21:27:22+5:30

महामारी से बढ़ रही असमानता,विघटन; आर्थिक, भू-राजनीतिक जोखिम: डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट
नयी दिल्ली / जिनेवा, 19 जनवरी कोविड-19 महामारी से न सिर्फ लाखों लोगों की जानें गयी हैं, बल्कि इससे असमानता और सामाजिक विघटन बढ़ रहा है। यह अगले तीन से पांच साल में अर्थव्यवस्थाओं को कमजोर कर सकता है और अगले पांच से दस साल के लिये भू-राजनीतिक अस्थिरता का जोखिम उत्पन्न कर सकता है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह बताया गया।
डब्ल्यूईएफ ने अपनी वार्षिक जोखिम रिपोर्ट में अगले दशक पर असर के संदर्भ में संक्रामक बीमारियों को सबसे बड़ा जोखिम बताया, जबकि संभावित जोखिमों के संदर्भ में खराब मौसम सबसे ऊपर है।
डब्ल्यूईएफ ने 25 जनवरी से 29 जनवरी के दौरान आयोजित हो रहे आभासी दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन से पहले यह रिपोर्ट जारी की है। सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी भाग लेने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया को 2020 में महामारी के कारण हो सकने वाली तबाही को देख लेने के बाद दीर्घकालिक जोखिमों के लिये तैयार होने की जरूरत है। उसने कहा कि उसकी वैश्विक जोखिम रिपोर्ट पिछले 12 साल से दुनिया को महामारी के प्रति आगाह कर रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।