अधिकरारी सुनिश्चित करें, ग्राहकों को बिजली को लेकर कोई समस्या नहीं हो: ऊर्जा मंत्री

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:04 IST2020-12-22T21:04:11+5:302020-12-22T21:04:11+5:30

Ensure authority, customers have no problem with electricity: Energy Minister | अधिकरारी सुनिश्चित करें, ग्राहकों को बिजली को लेकर कोई समस्या नहीं हो: ऊर्जा मंत्री

अधिकरारी सुनिश्चित करें, ग्राहकों को बिजली को लेकर कोई समस्या नहीं हो: ऊर्जा मंत्री

आगरा, 22 दिसंबर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्राहकों को बिजली को लेकर परेशानी नहीं हो।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने वितरण कंपनी टोरेंट पावर की शिकायतों को लेकर नाराजगी भी जताई।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. की समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा, ‘‘ग्राहक देवता है उसे किसी भी बात की परेशानी नहीं होने देंगे।’’

किसान आंदोलन पर ऊर्जा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि किसानों के बहाने विपक्ष गंदी राजनीति कर रहा है और किसानों को गुमराह कर रहा है।

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure authority, customers have no problem with electricity: Energy Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे