इंजीनियर्स इंडिया के शेयरधारकों ने 587 करोड़ रुपये की शेयर बॉयबैक योजना को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:39 IST2020-12-22T20:39:04+5:302020-12-22T20:39:04+5:30

Engineers India shareholders approve Rs 587 crore share buyback plan | इंजीनियर्स इंडिया के शेयरधारकों ने 587 करोड़ रुपये की शेयर बॉयबैक योजना को मंजूरी दी

इंजीनियर्स इंडिया के शेयरधारकों ने 587 करोड़ रुपये की शेयर बॉयबैक योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के शेयरधारकों ने कंपनी की शेयर-बॉयबैक (शेयर वापस खरीदने की) योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी 587 करोड़ रुपये में अपने करीब सात करोड़ शेयर वापस खरीदने वाली है।

कंपनी अपने पास उपलब्ध अधिशेष नकदी का लाभ शेयरधारकों को देने के लिये शेयर वापस खरीने की योजना ला रही है। भारत सरकार इस कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ईआईएल ने कहा है कि उसे शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर 99.9 प्रतिशत मतदान करने वाले शेयरधारकों का समर्थन मिला है। कंपनी ने 84 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदारी करने का फैसला किया है।

ईआईएल ने कहा है कि वह पूर्ण रूप से चुकता 6.98 करोड़ शेयर यानी 11.06 प्रतिशत शेयरों को 84 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी।

कंपनी में भारत सरकार की 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी विभिन्न परियोजनाओं के मामले में इंजीनियरिंग सलाहकार सेवायें देती है।

सरकार ने कम से कम आठ सार्वजनिक क्षेत्र की कंनियों से शेयर बायबैक पर विचार करने को कहा है। सरकार राजकोषीय घाटे को कम रखने के लिये विभिन्न स्रोतों से अधिक से अधिक धन जुटाने के प्रयास में है।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कोल इंडिया, एनटीपीवसी और खनिज उत्पादक उपक्रम एनएमडीसी को शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदने की योजना पर काम करने को कहा गया है।

ईआईएल ने अपने शेयरों की वापस खरीद के लिये 84 रुपये का भाव तय किया है। यह भाव बीएसई में कंपनी के शेयर मूल्य के मुकाबले 20.45 प्रतिशत और एनएसई के मुकाबले 19.60 प्रतिशत प्रीमियम पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Engineers India shareholders approve Rs 587 crore share buyback plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे