प्रवर्तन निदेशालय ने एफआरएल की प्रवर्तक इकाई से मांगे कागजात

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:17 IST2021-11-10T22:17:15+5:302021-11-10T22:17:15+5:30

Enforcement Directorate asked for documents from the promoter unit of FRL | प्रवर्तन निदेशालय ने एफआरएल की प्रवर्तक इकाई से मांगे कागजात

प्रवर्तन निदेशालय ने एफआरएल की प्रवर्तक इकाई से मांगे कागजात

नयी दिल्ली, 10 नवंबर किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) की एक प्रवर्तक इकाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेजन के साथ 2019 में हुए विवादित सौदे से संबंधित कागजात मुहैया कराने को कहा है।

हालांकि, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि ईडी से उसे ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। एफआरएल ने कहा है कि उसके खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसकी जानकारी शेयर बाजारों को दी जाए।

हालांकि उसने कहा कि उसकी एक प्रवर्तक इकाई को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है। लेकिन उसने निदेशालय की पूर्व अनुमति के बगैर इस बारे में कोई जानकारी साझा करने में असमर्थता जताई।

बीएसई ने इस बारे में आई मीडिया रिपोर्ट पर एफआरएल से स्पष्टीकरण मांगा था। ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि जांच एजेंसी ने फ्यूचर ग्रुप से 2019 के विवादित सौदे से संबंधित दस्तावेज देने को कहा है। उस सौदे में एफआरएल की शेयरधारक कंपनी फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी अमेजन को बेचने की बात कही गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enforcement Directorate asked for documents from the promoter unit of FRL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे