कर्मचारी भविष्य निधि संगठनः मई 2022 में 16.82 लाख नए जुड़े, संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़े, जानें पूरा आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 08:31 PM2022-07-20T20:31:06+5:302022-07-20T20:31:56+5:30

Employees Provident Fund Organization 16-82 lakh new add in May 2022 employment increased organized sectorknow full figures | कर्मचारी भविष्य निधि संगठनः मई 2022 में 16.82 लाख नए जुड़े, संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़े, जानें पूरा आंकड़े

इस आयु वर्ग के 4.33 लाख सदस्य जुड़े।

Highlightsपिछले साल की समान अवधि की तुलना में शुद्ध रूप 7.62 लाख की बढ़ोतरी हुई है।विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत पहली बार जोड़ा गया है।मई, 2022 के दौरान सबसे अधिक इजाफा 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ।

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मई, 2022 में 16.82 लाख नए अंशधारक जोड़े हैं। यह आंकड़ा मई, 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले 9.2 लाख अंशधारकों की तुलना में लगभग 83 प्रतिशत अधिक है। यह बताता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं।

श्रम मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि ईपीएफओ के बुधवार को जारी मई, 2022 के संगठित क्षेत्र में नियमित वेतन पर रखे गये लोगों (पेरोल) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, उसके अंशधारकों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में शुद्ध रूप 7.62 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

आंकड़ों से अनुसार, मई में जोड़े गए कुल 16.82 लाख अंशधारकों में करीब 9.60 लाख अंशधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत पहली बार जोड़ा गया है। वहीं, करीब 7.21 लाख सदस्य नौकरी बदलने के कारण ईपीएफओ छोड़ने के बाद फिर से उसमें शामिल हो गए।

मई, 2022 के दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या बीते वित्त वर्ष के मासिक औसत आंकड़ों से अधिक है। उम्र के आधार पर पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 के दौरान सबसे अधिक इजाफा 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ। इस दौरान इस आयु वर्ग के 4.33 लाख सदस्य जुड़े।

आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों में सबसे अधिक इजाफा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में हुआ है। इन राज्यों ने मई, 2022 के दौरान शुद्ध रूप से करीब 11.34 लाख नए अंशधारक जोड़े, जो कुल संख्या का 67.42 प्रतिशत बैठता है। मई में ईपीएफओ से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या शुद्ध रूप से 3.42 लाख रही। इस दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले कुल लोगों में महिलाओं की हिस्सेदारी 20.39 प्रतिशत रही। 

Web Title: Employees Provident Fund Organization 16-82 lakh new add in May 2022 employment increased organized sectorknow full figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे