एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19 लाख से अधिक शेयर बेचे; 223.8 अरब डॉलर से नीचे आई मस्क की संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 08:47 AM2022-11-09T08:47:29+5:302022-11-09T08:52:48+5:30

 इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क की संपत्ति 223.8 अरब डॉलर आंकी गई थी। वहीं बीते दो दिनों में मस्क की संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर घटी है। 

Elon Musk sold more than 1.9 million shares of Tesla worth 3.95 billion doller | एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19 लाख से अधिक शेयर बेचे; 223.8 अरब डॉलर से नीचे आई मस्क की संपत्ति

एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19 लाख से अधिक शेयर बेचे; 223.8 अरब डॉलर से नीचे आई मस्क की संपत्ति

Highlightsएलन मस्क ने टेस्ला में लगभग 4 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए। एलन ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19.5 लाख शेयर बेचे हैं। टेस्ला के शेयरों की कीमत 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ चुकी है। 

वाशिंगटन: टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी में लगभग 4 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के दस्तावेजों से ये पता चला है। दस्तावेजों के मुताबिक एलन मस्क ने टेस्ला के 3.95 अरब डॉलर कीमत के 19.5 लाख शेयर बेचे हैं।

रॉयटर के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर सौदे के लिए ज्यादातर फाइनेंसिंग टेस्ला के शेयरों को बेचकर ही हासिल की है। एलन मस्क की कुल संपत्ति भी 200 अरब डॉलर से नीचे आ गई है क्योंकि टेस्ला के शेयरों की कीमत 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ चुकी है। हालांकि मस्क अब भी दुनिया के सबसे धनवान शख्स बने हुए हैं।

गौरतलब बात है कि इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क की संपत्ति 223.8 अरब डॉलर आंकी गई थी। वहीं बीते दो दिनों में मस्क की संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर घटी है। 

 

Web Title: Elon Musk sold more than 1.9 million shares of Tesla worth 3.95 billion doller

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे