ट्विटर के लिए फंड जुटाने को लेकर एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, कहा- आगे ऐसा नहीं करूंगा
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 29, 2022 12:17 IST2022-04-29T11:43:47+5:302022-04-29T12:17:06+5:30
एलन मस्क ने टेस्ला के 44 लाख मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. ये जानकारी गुरुवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से सामने आई है.

ट्विटर के लिए फंड जुटाने को लेकर एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, कहा- आगे ऐसा नहीं करूंगा
न्यूयॉर्क:एलन मस्क ने टेस्ला के 44 लाख मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. ये जानकारी गुरुवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से सामने आई है. जानकारी के अनुसार ट्विटर डील के लिए फंड जुटाने की कवायद में मस्क ने ये शेयर बेचे हैं. यही नहीं, टेस्ला के शेयर बेचने को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो इस तरह का काम अब आगे नहीं करेंगे. मतलब कि अब उनकी आगे टेस्ला के शेयरों की बिक्री की कोई और योजना नहीं है.
No further TSLA sales planned after today
— Elon Musk (@elonmusk) April 29, 2022
इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया. ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी. विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी. मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है.
बताते चलें कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का मार्च तिमाही का मुनाफा 51.3 करोड़ डॉलर रहा है. ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि जनवरी से मार्च के बीच उसका राजस्व 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.2 अरब डॉलर हो गया. उसके यूजर्स की संख्या भी पिछले वर्ष की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में 16 फीसदी बढ़ गई. उसके सक्रिय यूजर्स की दैनिक औसत संख्या 22.9 करोड़ है.