एलन मस्क ने अमेरिकी विनियम आयोग के नियमों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- "सभ्यता का गला घोंटने जैसा"

By आकाश चौरसिया | Published: October 22, 2023 10:46 AM2023-10-22T10:46:07+5:302023-10-22T10:59:43+5:30

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि संयुक्त राज्य प्रतिभूति विनिमय आयोग के फैसले को मानवता पर प्रहार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह धीरे-धीरे गलां घोंटने का तरीका है।

Elon musk gave a strong reaction rules of US regulatory commission said like strangulating civilization | एलन मस्क ने अमेरिकी विनियम आयोग के नियमों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- "सभ्यता का गला घोंटने जैसा"

फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क अमेरिका के विनिमय आयोग (यूएस एसईसी) के नए नियमों पर आलोचना कीएक्स पर एलन ने कहा यह धीमी गति से गला घोंटने जैसा हैटेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इसे मानवता पर प्रहार बताया है

नई दिल्ली: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने वित्तीय सेवा कंपनियों के संबंध में अमेरिका के विनिमय आयोग (यूएस एसईसी) के नए नियमों पर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक तरह से सभ्यता का धीमी गति से गला घोंटने जैसा है। 

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा,  संयुक्त राज्य प्रतिभूति विनिमय आयोग के फैसले को मानवता पर प्रहार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह धीरे-धीरे गलां घोंटने का तरीका है।

साथ ही उन्होंने रॉबिनहुड ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक व्लादिमीर टेनेव की एक पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें फिनटेक कंपनियों और ग्राहकों पर यूएस एसईसी के कदम के नतीजों की जानकारी दी थी।

टेनेव के अनुसार एसईसी एक नए  प्रीडिक्टिव डेटा एनालिटिक्स (पीडीए) नियम का प्रस्ताव लाई है और इसमें बताया गया है कि उन सभी वित्तीय सेवा देने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाना है, जो ग्राहकों की सेवा के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही हैं। रॉबिनहुड ऐप के को-फाउंडर ने कड़ा विरोध जताया है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दृढ़ता से इसके पीछे खड़ा हूं। उन्होंने कहा, अब इसका निवेशकों पर प्रभाव पड़ने वाला है। 

एक्स पर कई ट्वीट करते हुए टेनेव ने लिखा, पीडीए और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस को टारगेट करने पर यूएस एसईसी की आलोचना की है। 

टेनेव ने एक और ट्वीट में कहा, एसईसी का मकसद पीडीए और एआई को लक्षित करते हुए नियम से निवेशकों की रक्षा करना है। हालांकि, नियम इतना बड़ा है कि सभी तकनीकी एप्लीकेशन पर महंगी मैन्युअल समीक्षा की आवश्यकता होगी। यही नहीं ऐप डिज़ाइन में रंग विकल्प और सरल ए/बी परीक्षण जैसी बुनियादी चीजों में भी इस नियम के चलते दो-चार होना पड़ेगा। 

रॉबिनहुड ऐप के को-फाउंडर ने फिर एक्स पर पोस्ट कर लिखा और कहा कि एसईसी ने स्वीकार किया है कि नियम का पालन करना इतना कठिन और महंगा हौगा, शायद असंभव भी हो सकता है। इससे यही साबित हो रहा है कि कंपनियां ग्राहकों की सेवा के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने पर मजबूर हो सकती है।

एसईसी ने अभी तक टेक्नोलॉजी के कारण निवेशक को होने वाले किसी वास्तविक नुकसान की पहचान को नहीं बताया है। असल में इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि ग्राहकों के लिए निवेश के साथ व्यपार करना अधिक कठिन और महंगा कर सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि रॉबिनहुड ऐप का मिशन नवाचार के माध्यम से बाजारों को सभी के लिए सुलभ बनाना है। साथ ही टेनेव ने कहा, उद्योग और खुदरा निवेश में प्रगति को उल्टा नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह नियम हमें पुराने समय में वापस ले जाएगा। एसईसी नियमों को ग्राहकों पर निवेश के समय सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नवाचार और टेक्नोलॉजी से मिलने वाले लाभ को भी बढ़ाने देने की अपील की। आखिर में टेनेव ने कहा कि पीडीए नियम उनमें से एक नहीं है और इसलिए एसईसी को इसे ड्रॉप कर देना चाहिए।

Web Title: Elon musk gave a strong reaction rules of US regulatory commission said like strangulating civilization

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे