एलन मस्क ने ट्विटर पर किया जवाबी मुकदमा, 44 अरब डॉलर की डील रद्द करने पर ट्विटर ने ली थी अदालत की शरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2022 13:48 IST2022-07-30T13:43:33+5:302022-07-30T13:48:27+5:30
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच में ही इससे अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

एलन मस्क ने ट्विटर पर किया जवाबी मुकदमा, 44 अरब डॉलर की डील रद्द करने पर ट्विटर ने ली थी अदालत की शरण
विलमिंगटन: एलन मस्क ने ट्विटर के खिलाफ जवाबी मुकदमा दायर किया है। 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने के मामले में ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट की शरण ली थी। वहीं अब इस मामले में एलन मस्क ने भी अपनी ओर से जवाबी मुकदमा दाखिल कर दिया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक एलन की तरफ से मुकदमा गोपनीय रूप से दायर किया गया। शुक्रवार को मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्नाें का जवाबी मुकदमा दायर किया जिसमें ट्विटर की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे का ट्रायल 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच चलेगा। यानी लगातार पांच दिन इसपर सुनावई होगी।
एलन ने जवाबी मुकदमा तब दायर किया जब डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी के चांसलर कैथलीन मैककॉर्मिक द्वारा मामले में 17 अक्टूबर से सुनवाई का आदेश दिया। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी को यह तय करना है कि मस्क सौदे को तोड़ सकते हैं या नहीं।
गौरतलब है कि टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच में ही इससे अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद ट्विटर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में ट्विटर ने डील बीच में ही छोड़ने के कारण नुकसान का हवाला दिया है। ट्विटर का कहना है कि इस मामले का हल जल्द ही निकाला जाना चाहिए क्योंकि विवाद के कारण उसके व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है।