कोयला आपूर्ति में सुधार, ठंड की शुरुआत के साथ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर बिजली की कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:44 IST2021-10-29T18:44:44+5:302021-10-29T18:44:44+5:30

Electricity prices fall on Indian Energy Exchange as coal supply improves, cools off | कोयला आपूर्ति में सुधार, ठंड की शुरुआत के साथ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर बिजली की कीमतों में गिरावट

कोयला आपूर्ति में सुधार, ठंड की शुरुआत के साथ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर बिजली की कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर कोयले की आपूर्ति में सुधार और सर्दियों के मौसम की शुरुआत के कारण मांग कम होने के साथ पिछले सात दिनों में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के डे-अहेड मार्केट और रियल-टाइम मार्केट में बिजली की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा, "एक्सचेंज विद्युत बाजार - डे-अहेड और रियल-टाइम मार्केट में बिजली की कीमतों में पिछले सात दिनों में काफी सुधार देखा गया है, जो सरकार द्वारा आपूर्ति संबंधी कई चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए उपायों के सहारे संभव हुआ।"

आईईएक्स की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दो प्रमुख विद्युत बाजार वर्गों में पिछले सात दिनों (23 से 29 अक्टूबर 2021 तक) में बिजली की औसत कीमत में काफी सुधार दर्ज किया गया। डे-अहेड मार्केट में औसत मूल्य 3.75 प्रति यूनिट और रियल-टाइम मार्केट में 3.03 प्रति यूनिट पहुंच गया।

गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले एक्सचेंज पर कीमतें लगभग 14 रुपये प्रति यूनिट थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity prices fall on Indian Energy Exchange as coal supply improves, cools off

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे