दिल्ली में बिजली की मांग 5,265 मेगावाट के उच्चस्तर पर पहुंची

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:36 IST2021-01-07T21:36:58+5:302021-01-07T21:36:58+5:30

Electricity demand in Delhi reaches 5,265 MW high | दिल्ली में बिजली की मांग 5,265 मेगावाट के उच्चस्तर पर पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग 5,265 मेगावाट के उच्चस्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली, सात जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को बिजली की अधिकतम मांग 5,265 मेगावाट पहुंच गयी। यह जाड़े में अब तक की सर्वाधिक मांग है जिसका कारण मौसम में ठंड बढ़ना है।

वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि शहर में बिजली की अधिकतम मांग एक जनवरी से 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। एक दिसंबर के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक जबकि एक नवंबर 2020 की तुलना में 67 प्रतिशत बढ़ी है।

बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली में बिजली की मांग में वृद्धि का कारण अधिक ठंड होना है। आज (बृहस्पतिवार) बिजली मांग रिकार्ड 5,265 मेगावाट पहुंच गयी, जो इस मौसम की अधिकतम मांग है। इससे पहले, एक जवरी को बिजली की अधिकतम मांग 5,021 मेगावाट थी।’’

प्रवक्ता के अनुसार बीएसईएस वितरण कंपनियों... बीआरपीएल और बीवाईपीएल... ने सफलतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में क्रमश: 2,187 मेगावाट और 1,093 मेगावाट मांग को पूरा किया। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग इस जाड़े में एक जनवरी को पहली बार 5,000 मेगावाट के पार पहुंची।

एक दिसंबर, 2020 को दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 3,504 मेगावाट थी। तब से शहर में बिजली की अधिकतम मांग 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है।

प्रवक्ता के अनुसार पिछले साल, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 5,343 मेगावाट तक गयी थी। इस साल इसके 5,480 मेगावाट तक जाने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity demand in Delhi reaches 5,265 MW high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे