बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची

By भाषा | Updated: May 1, 2021 15:26 IST2021-05-01T15:26:58+5:302021-05-01T15:26:58+5:30

Electricity consumption in April was 41 percent higher than last year | बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची

बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची

नयी दिल्ली एक मई देश में अप्रैल 2021 में बिजली की खपत एक साल पहले की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़ कर 119.27 अरब यूनिट रही। बिजली मंत्रालय का यह आंकड़ा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कार्य में अच्छे खासे सुधार का संकेत माना जा रहा है।

अप्रैल 2020 में बिजली की खपत कोविड19 की रोक थाक के लिए आवाजाही पर लागू सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते घट कर 2019 के इसी माह के 110,000.11 अरब यूनिट की तुलना में 84.55 अरब यूनिट रह गयी थी।

इस वर्ष अप्रैल में बिजली की सर्वोच्च मांग की आपूर्ति, यानी सबसे अधिक आपूर्ति पहले पखवाड़े में पिछले वर्ष अप्रैल में रिकार्ड की गयी उच्चतम आपूर्ति 132,000.20 मेगावट से ऊपर रही।

अप्रैल 2021 में एक दिन आपूर्ति 182,000.55 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। यह पिछले साल अप्रैल की उच्चतम आपूर्ति से करीब 38 प्रतिशत ऊंची है। पिछले साल का यह रिकार्ड 132000.73 मेगावट था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity consumption in April was 41 percent higher than last year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे