इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अक्टूबर में बिजली करोबार 36 प्रतिशत बढ़कर 916.5 करोड़ युनिट

By भाषा | Updated: November 2, 2021 22:21 IST2021-11-02T22:21:26+5:302021-11-02T22:21:26+5:30

Electricity business up 36 percent to 9165 million units in October at Indian Energy Exchange | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अक्टूबर में बिजली करोबार 36 प्रतिशत बढ़कर 916.5 करोड़ युनिट

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में अक्टूबर में बिजली करोबार 36 प्रतिशत बढ़कर 916.5 करोड़ युनिट

नयी दिल्ली, दो नवंबर विद्युत बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार इस साल अक्टूबर में 36 प्रतिशत बढ़कर 916.5 करोड़ यूनिट रहा। पिछले साल इसी महीने में यह 674.3 करोड़ यूनिट था।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने एक बयान में कहा कि अगले दिन की आपूर्ति वाले सौदे से जुड़े बाजार (डे-अहेड मार्केट-डीएएम) में पिछले महीने बिजली कारोबार सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत बढ़कर 656.8 करोड़ यूनिट रहा। बाजार में औसत मासिक कीमत आठ रुपये प्रति यूनिट रही।

वहीं दैनिक, आपात स्थिति, साप्ताहिक अनुबंधों वाले बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में आलोच्य माह के दौरान 22.5 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार हुआ।

बयान के अनुसार, बिजली की मांग को तुंरत पूरा करने वाले बाजार में 199.9 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 145 प्रतिशत अधिक है। इसमें बिजली का औसत मासिक मूल्य 6.91 रुपये प्रति यूनिट रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity business up 36 percent to 9165 million units in October at Indian Energy Exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे