सूरतगढ़ परियोजना की आठवीं इकाई से बिजली उत्पादन शुरू
By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:35 IST2021-03-23T20:35:27+5:302021-03-23T20:35:27+5:30

सूरतगढ़ परियोजना की आठवीं इकाई से बिजली उत्पादन शुरू
जयपुर, 23 मार्च राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना की आठवीं इकाई से बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन मंगलवार दोपहर शुरू हो गया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की आठवीं इकाई को चालू कर सफलतापूर्वक विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है।
राज्य के उर्जा मन्त्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सूरतगढ़ अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना की इकाई के सफलतापूर्वक चालू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 को राज्य विद्युत ग्रिड से जोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर यह इकाई प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी तथा कुछ माह पश्चात इस इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
इस नवस्थापित इकाई से वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू होने से निगम की कुल उत्पादन क्षमता 7937.35 से बढ़कर 8597.35 मेगावाट हो जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।