मुजफ्फरनगर, सात जनवरी पिछले दिनों हुई बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गन्ना मिलों द्वारा गन्ने की खरीद पहले के दैनिक 5.55 लाख क्विंटल की तुलना में घटकर 4.45 लाख क्विंटल रह गई।
जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी ने कहा कि गन्ने की आठ चीनी मिलों की औसत खरीद, जो पहले प्रतिदिन 5.55 लाख क्विंटल होती थी, वह बारिश के कारण घटकर 4.45 लाख क्विंटल प्रतिदिन रह गई है।
जिले की खतौली, तितावी, मंसूरपुर, टिकोला, बुढाना, खाई-खेरी, मोरना और रोहाना, आठ चीनी मिलें पूरी क्षमता के साथ पेराई का काम कर रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।