ईडी ने 31 लाख निवेशकों को चूना लगाने वाली हरियाणा की कंपनी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
By भाषा | Updated: January 23, 2021 17:11 IST2021-01-23T17:11:12+5:302021-01-23T17:11:12+5:30

ईडी ने 31 लाख निवेशकों को चूना लगाने वाली हरियाणा की कंपनी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
नयी दिल्ली, 23 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोंजी योजनाओं के जरिये 31 लाख निवेशकों को चूना लगाने वाली हरियाणा की एक कंपनी तथा उसके निदेशकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। ईडी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
ईडी ने कहा कि हिसार स्थित कंपनी फ्यूचर मेकर लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड और उसके दो निदेशकों राधे श्याम तथा बंसीलाल के खिलाफ धन शोधन रोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दायर किया गया है।
पंचकूला में एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया गया है। इसमें अभियुक्तों को उपयुक्त सजा देने और 261.35 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का अनुरोध किया गया है।
ईडी के एक बयान के अनुसार, हरियाणा के निवासियों राधे श्याम और बंसी लाल ने फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड तथा एफएमएलसी ग्लोबल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनियां बनायीं। बयान में कहा गया, ‘‘इन कंपनियों के माध्यम से उन्होंने एक बहु-स्तरीय विपणन (एमएलएम) योजना की आड़ में देश के कई हिस्सों में विभिन्न पोंजी योजनाओं के जरिये निवेशकों को चूना लगाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।