मंदी की मार: इस बार दिवाली बोनस में कर्मचारियों को फ्लैट और कार नहीं दे पाएंगे गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया

By स्वाति सिंह | Published: September 24, 2019 01:18 PM2019-09-24T13:18:20+5:302019-09-24T13:38:28+5:30

सावजी ढोलकिया 2011 से हर साल अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस कार, जूलरी और फ्लैट देते रहे हैं। बीते वर्ष 2018 में उन्‍होंने दिवाली पर अपने प्रसिद्ध हरि कृष्णा ग्रुप की तरफ से बोनस के तौर पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी थी।

Economics Recession: Savji Dholakia, Gujarat's diamond businessman will not give flats and cars to employees as Diwali bonus | मंदी की मार: इस बार दिवाली बोनस में कर्मचारियों को फ्लैट और कार नहीं दे पाएंगे गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया

हीरा उद्योग वर्ष 2008 की मंदी से भी ज्‍यादा भीषण मंदी से गुजर रहा है।

Highlightsहीरा उद्योग वर्ष 2008 की मंदी से भी ज्‍यादा भीषण मंदी से गुजर रहा है।इसकी वजह से सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हर साल की तरह बोनस नहीं दे पाएंगे।

अक्सर अपने कर्मचारियों को कीमती दिवाली बोनस देकर चौकाने वाले मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने इस बात हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि हीरा उद्योग वर्ष 2008 की मंदी से भी ज्‍यादा भीषण मंदी से गुजर रहा है। इसकी वजह से वह अपने कर्मचारियों को हर साल की तरह बोनस नहीं दे पाएंगे। बता दें कि वह बोनस के तौर पर कार, जूलरी और फ्लैट देने के लिए मशहूर हैं।

खबरों के मुताबिक ढोलकिया ने बताया 'इस साल की मंदी वर्ष 2008 में आई मंदी से भी ज्‍यादा है। इस वक्त पूरा उद्योग जगत मंदी का शिकार हुआ है ऐसे में हम गिफ्ट का खर्च उठा कर कैसे दे सकते हैं? उन्होंने कहा 'पिछले सात महीने में हीरा उद्योग से 40 हजार लोगों की नौकरियां गई हैं। इसके अलावा जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनकी सैलरी 40 फीसदी तक घटा दी गई है।'

ढोलकिया ने कहा 'देश में भीषण मंदी की हालत में जो कंपनियां भी काम कर रही हैं, उन्‍हें मज़बूरी में जरूरत से कम काम करना पड़ रहा है। यह ऐसा पहला साल है जब हीरे की दिग्‍गज कंपनी डी बीयर्स को को अपना उत्‍पादन घटाना पड़ा है। बता दें कि सावजी ढोलकिया 2011 से हर साल अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस कार, जूलरी और फ्लैट देते रहे हैं।

साल 2015 की बात करें तो उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर 491 कार और 200 फ्लैट बांटे थे। वहीं, 2014 में कर्मचारियों को इन्सेंटिव के तौर पर 50 करोड़ रुपये बांटे थे। बीते वर्ष 2018 में उन्‍होंने दिवाली पर अपने प्रसिद्ध हरि कृष्णा ग्रुप की तरफ से बोनस के तौर पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी थी।

Web Title: Economics Recession: Savji Dholakia, Gujarat's diamond businessman will not give flats and cars to employees as Diwali bonus

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे