कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

By भाषा | Updated: January 6, 2021 10:10 IST2021-01-06T10:10:51+5:302021-01-06T10:10:51+5:30

Early trading volatility in stock markets amid weak global cues | कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

मुंबई, छह जनवरी कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला और 48,616.66 के रिकार्ड स्तर पर खुलने के बाद इसमें गिरावट हुई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179 अंकों की वृद्धि के बाद फिलहाल 38.03 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 48,399.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 8.10 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 14,191.40 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत का उछाल आईटीसी में आया। इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 48,437.78 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,199.50 पर पहुंच गया।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग में गिरावट का रुख था।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 53.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Early trading volatility in stock markets amid weak global cues

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे