ग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2025 21:15 IST2025-06-05T21:13:38+5:302025-06-05T21:15:04+5:30
एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) का लाइसेंस दिए जाने के बारे में पूछने पर फ्लिपकार्ट ने इसकी पुष्टि की, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया।

file photo
नई दिल्लीः वालमार्ट समर्थित ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से कर्ज देने का लाइसेंस मिल गया है। सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष मार्च में इसकी मंजूरी मिल गई थी। एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) का लाइसेंस दिए जाने के बारे में पूछने पर फ्लिपकार्ट ने इसकी पुष्टि की, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस कदम से फ्लिपकार्ट के लिए ग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ हो सकता है। उन्होंने ऐसे विशिष्ट उदाहरणों का उल्लेख किया, जिनमें ग्राहक कई बार अपने द्वारा चुने गए उत्पादों के भुगतान के लिए ईएमआई मॉडल चुनते हैं।
हालांकि, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लाइसेंस के साथ कंपनी की योजनाओं के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है। वॉलमार्ट के पास वर्तमान में फ्लिपकार्ट में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। इसने 2018 में ईकॉमर्स मंच में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी।