Amazon: एक मई से नया फरमान, कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आकर काम करना जरूरी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2023 02:13 PM2023-02-18T14:13:13+5:302023-02-18T14:14:08+5:30

Amazon: अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जैसी ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में इस फैसले की जानकारी दी।

e-commerce company Amazon employees required come to office least three days a week New decree May 1 | Amazon: एक मई से नया फरमान, कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आकर काम करना जरूरी, जानें

कर्मचारियों को वापस कार्यस्थल पर लाने की पहल शुरू की गई है।

Highlightsकर्मचारियों के साथ उनके टीम लीडर का अधिक प्रभावी संबंध स्थापित हो सकेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था लागू हुई थी। कर्मचारियों को वापस कार्यस्थल पर लाने की पहल शुरू की गई है।

Amazon: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आकर काम करना जरूरी कर दिया है। नई व्यवस्था एक मई से प्रभावी होगी। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जैसी ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दफ्तर आकर काम करने से कर्मचारियों के साथ उनके टीम लीडर का अधिक प्रभावी संबंध स्थापित हो सकेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था लागू हुई थी। लेकिन अब महामारी से जुड़े जोखिम लगभग खत्म होने से कर्मचारियों को वापस कार्यस्थल पर लाने की पहल शुरू की गई है।

इस कदम के तहत अमेजन के कर्मचारियों को हफ्ते में कम-से-कम तीन दिन दफ्तर आना जरूरी होगा। पिछले कुछ समय में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाना शुरू कर दिया है। इनमें स्टारबक्स, डिज्नी और वॉलमार्ट भी शामिल हैं। हालांकि अमेजन के सीईओ ने कहा कि इस नीति के ब्योरे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ खास पदों पर तैनात कर्मचारियों को नई व्यवस्था से छूट दी जाएगी। 

Web Title: e-commerce company Amazon employees required come to office least three days a week New decree May 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे