डॉ रेड्डीज को लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए एफडीए की मंजूरी
By भाषा | Updated: October 19, 2021 12:07 IST2021-10-19T12:07:11+5:302021-10-19T12:07:11+5:30

डॉ रेड्डीज को लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए एफडीए की मंजूरी
हैदराबाद, 19 अक्टूबर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से लेनलिडोमाइड कैप्सूल के लिए उसके अब्रीवीएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) को अंतिम मंजूरी दी है।
कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक यूएसएफडीए ने 2.5 मिलीग्राम और 20 मिलीग्राम क्षमता वाले लेनलिडोमाइड कैप्सूल को मंजूरी दी। इसके साथ ही पांच मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम क्षमता वाले कैप्सूल को अस्थायी मंजूरी दी गई है।
लेनलिडोमाइड का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।