डीपीआईआईटी ने व्यय वित्त समिति को एलईडी, एसी के लिए पीएलआई प्रस्ताव भेजा
By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:32 IST2020-12-28T17:32:16+5:302020-12-28T17:32:16+5:30

डीपीआईआईटी ने व्यय वित्त समिति को एलईडी, एसी के लिए पीएलआई प्रस्ताव भेजा
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने पीएलआई योजना के तहत एसी और एलईडी लाइट को प्रोत्साहन देने के लिए एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए व्यय वित्त समिति के पास भेजा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत इन दोनों क्षेत्रों- एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट के लिए 6,238 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी थी। इस योजना का मकसद भारतीय विनिर्माताओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विभाग ने एसी और एलईडी लाइट के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए व्यय वित्त समिति (ईएफसी) के पास भेजा है।’’
उन्होंने कहा कि एलईडी क्षेत्र में क्षमता वृद्धि ने घरेलू बाजारों की मांग को पूरा करने में मदद की है और ‘‘अब इसके निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि यह योजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने, विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही निर्यात बढ़ाने में मदद करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।