डॉट ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की अवैध बिक्री पर सीमा शुल्क विभाग को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:26 IST2021-09-10T22:26:15+5:302021-09-10T22:26:15+5:30

dot writes to customs department on illegal sale of mobile signal booster | डॉट ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की अवैध बिक्री पर सीमा शुल्क विभाग को पत्र लिखा

डॉट ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की अवैध बिक्री पर सीमा शुल्क विभाग को पत्र लिखा

नयी दिल्ली 10 सितंबर दूरसंचार विभाग (डॉट) ने कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा मोबाइल सिग्नल को बढ़ाने वाले उपकरण (बूस्टर) की अवैध बिक्री को लेकर सीमा शुल्क विभाग को पत्र लिखा है।

विभाग ने इस तरह की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए आयात नियमों का सख्ती से पालन किये जाने पर जोर दिया है।

डॉट ने सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह कि गतिविधियां उसके संज्ञान में आई है।

इसके अलावा खुफिया ब्यूरो ने भी कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा वॉकी-टॉकी सेट के कुछ मॉडलों की नियामक की मंजूरी के बिना बिक्री की सूचना दी है।

मोबाइल सिग्नल बूस्टर और वॉकी-टॉकी सेट दरअसल ट्रांसमिशन उपकरण की श्रेणी में आते है, जिसके तहत इन्हें बिना लाइसेंस के आयात करने की अनुमति नहीं है।

डॉट ने पत्र में कहा, ‘‘विभाग उल्लंघन के मामलों के संबंध में उचित कार्रवाई करना जारी रखे हुए है। देश में मोबाइल सिग्नल बूस्टर समेत ऐसे अवैध वायरलेस उपकरणों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हम डीजीएफटी की आयात नीति के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का अनुरोध करते है।’’

इससे पहले फरवरी में दूरसंचार विभाग के वायरलेस प्रौद्योगिकी निगरानी समूह ने दिल्ली में एक सप्ताह तक चली छापेमारी के दौरान 140 अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर को हटा दिया था।

डॉट ने पिछले वर्ष भी मोबाइल सिग्नल को बढ़ाने वाले 400 अवैध उपकरणों को जब्त या हटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: dot writes to customs department on illegal sale of mobile signal booster

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे