वोडाफोन-आइडिया के एफडीआई प्रस्ताव पर निवेशकों के ब्योरे का इंतजार कर रहा है दूरसंचार विभाग

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:22 PM2021-07-22T22:22:27+5:302021-07-22T22:22:27+5:30

DoT awaits investors' details on Vodafone-Idea's FDI proposal | वोडाफोन-आइडिया के एफडीआई प्रस्ताव पर निवेशकों के ब्योरे का इंतजार कर रहा है दूरसंचार विभाग

वोडाफोन-आइडिया के एफडीआई प्रस्ताव पर निवेशकों के ब्योरे का इंतजार कर रहा है दूरसंचार विभाग

नयी दिल्ली, 22 जुलाई दूरसंचार विभाग वोडाफोन-आइडिया में 15,000 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए दूरसंचार कंपनी से निवेशकों के ब्योरे का इंतजार कर रहा है।

एक आधिकारिक स्रोत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने देश में अपने कारोबार के वित्त पोषण के लिए वदेश से 15,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी जुटाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है।

आधिकारिक स्रोत ने पीटीआई-भाषा से कहा, "वोडाफोन आइडिया के 15,000 करोड़ रुपये जुटाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें निवेशकों का ब्योरा देना होगा ताकि आवेदन की जांच-पड़ताल आपचारिकता पूरी की जा सके। अंतिम मंजूरी मंत्रिमंडल देगा।"

वीआई के बोर्ड ने सितंबर 2020 में 25,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाने की मंजूरी दी थी, लेकिन कंपनी अपनी वित्त जुटाने की योजना को आगे नहीं बढ़ा सकी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविंदर टक्कर ने 30 जून को एक बयान में कहा था, "हम अपने रणनीतिक उद्देश्य को हासिल करने के लिए संभावित निवेशकों के साथ वित्त जुटाने की खातिर लगातार चर्चा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DoT awaits investors' details on Vodafone-Idea's FDI proposal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे