दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा

By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:17 IST2020-12-24T21:17:18+5:302020-12-24T21:17:18+5:30

DoT asks e-commerce companies to remove mobile boosters from their platform | दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा

दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल बूस्टर हटाने को कहा

मुंबई, 24 दिसंबर दूरसंचार विभाग ने ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने मंच से मोबाइल नेटवर्क बूस्टर को हटाने को कहा है। मोबाइल नेटवर्क बूस्टर को सेवा की खराब गुणवत्ता की प्रमुख वजह माना जाता है। इसी के चलते दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों से अपने मंच से इस तरह के उपकरणों की सूचीबद्धता को हटाने को कहा है।

दूरसंचार विभाग ने पिछले दो दिन के दौरान दक्षिण मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी कर 68 अवैध बूस्टर (रिपीटर) हटाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में खराब नेटवर्क गुणवत्ता की शिकायत के बाद दूरसंचार विभाग ने यह कार्रवाई की है।

दूरसंचार विभाग के मोबाइल निगरानी संगठन के अमित गौतम ने बयान में कहा, ‘‘ऑनलाइन मंचों को भी नोटिस जारी कर अपनी वेबसाइट से अवैध रिपीटर की सूचीबद्धता हटाने को कहा गया है। इन कंपनियों ने इस पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’

गौतम ने कहा, ‘‘हमने नवंबर में गैरकानूनी रिपीटर हटाने शुरू किए थे। 22 और 23 दिसंबर को भी छापेमारी की गई। कुल 68 अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर हटाए गए। ये सभी चीन में बने उपकरण हैं और उनपर सुरक्षा मानक को कोई चिह्न नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DoT asks e-commerce companies to remove mobile boosters from their platform

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे