अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की ‘खुराक’, ब्रेक्जिट करार से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:09 IST2020-12-28T18:09:21+5:302020-12-28T18:09:21+5:30

'Dose' of US stimulus package, Sensex, Nifty at new high from Brexit agreement | अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की ‘खुराक’, ब्रेक्जिट करार से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की ‘खुराक’, ब्रेक्जिट करार से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई, 28 दिसंबर शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। अमेरिका में 2,300 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज तथा ब्रेक्जिट व्यापार करार से वैश्विक स्तर पर बाजारों में तेजी आई, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 47,406.72 अंक का नया सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,873.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 13,885.30 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।

इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में भी बढ़त रही।

वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में लाभ और चार में गिरावट आई है।

पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक रुख से साल के अंतिम सप्ताह में भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। अमेरिका में 2,300 अरब डॉलर के महामारी पैकेज की घोषणा तथा ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक ब्रेक्जिट करार से वैश्विक बाजार चढ़ गए।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2,300 अरब डॉलर के व्यय खर्च पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इनमें से 900 अरब डॉलर का कोरोना वायरस राहत पैकेज शामिल है। हालांकि, ट्रंप ने शुरुआत कई दिन तक इस कानून को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इस विधेयक को ‘अपमान’ बताया था।

भारत में अब कोविड-19 का टीका आने की उम्मीद बढ़ी है। इससे भी घरेलू शेयर बाजारों की धारणा मजबूत हुई।

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप का प्रदर्शन व्यापक बाजार रुख से बेहतर रहा और ये 1.49 प्रतिशत तक चढ़ गए।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वित्तीय क्षेत्रों में मजबूती, कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर संतोषजनक प्रगति, ब्रेक्जिट व्यापार करार और अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज से वैश्विक स्तर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।’’

अन्य एशियाई बाजारों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Dose' of US stimulus package, Sensex, Nifty at new high from Brexit agreement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे