डोमिनोज ने पेट्रोल मोटरसाइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनोंसे बदलने के लिए रिवॉल्ट मोटर्स किया करार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 17:48 IST2021-07-25T17:48:26+5:302021-07-25T17:48:26+5:30

Domino's ties up with Revolt Motors to replace petrol motorcycles with electric vehicles | डोमिनोज ने पेट्रोल मोटरसाइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनोंसे बदलने के लिए रिवॉल्ट मोटर्स किया करार

डोमिनोज ने पेट्रोल मोटरसाइकिलों को इलेक्ट्रिक वाहनोंसे बदलने के लिए रिवॉल्ट मोटर्स किया करार

मुंबई, 25 जुलाई डोमिनोज पिज्जा ने अपने मौजूदा पेट्रोल बाइक बेड़े को ई-बाइक में बदलने के लिए रत्तनइंडिया द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर्स के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत डोमिनोज रिवोल्ट के आरवी300 बाइक मॉडल की पूरी मौजूदा इंवेंट्री खरीदेगा और उसे अपने पेट्रोल बाइकों की जगह देगी।

डोमिनोज पिछले कुछ समय से पायलट परियोजना के तौर पर अपनी डिलीवरी के लिए रिवोल्ट बाइक का इस्तेमाल कर रही थी और इसमें मिली सफलता के बाद, अब उसने पर्यावरण अनुकूल वाहनों पर जोर देने के लिए रिवोल्ट के साथ साझेदारी की है।

रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज की व्यापार अध्यक्ष अंजलि रत्तन ने कहा, "रिवोल्ट इस साझेदारी के लिए डोमिनोज के साथ सहयोग करने को लेकर खुश है, जो न केवल पर्यावरण की दृष्टि से सही है, बल्कि कंपनी (डोमिनोज) को इससे लागत में बड़ी बचत भी हासिल होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domino's ties up with Revolt Motors to replace petrol motorcycles with electric vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे