नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: आरएआई

By भाषा | Updated: December 20, 2021 13:21 IST2021-12-20T13:21:54+5:302021-12-20T13:21:54+5:30

Domestic retail sales up 9 per cent in November from pre-pandemic levels: RAI | नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: आरएआई

नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: आरएआई

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है।

हालांकि, आरएआई ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है।

भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी।

सर्वेक्षण के मुताबिक सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में वृद्धि का संकेत दिया है। इस दौरान नवंबर 2019 की तुलना में पश्चिम भारत ने 11 प्रतिशत वृद्धि का संकेत दिया, जबकि यह आंकड़ा पूर्व और दक्षिण भारत में नौ प्रतिशत तथा उत्तर भारत में छह प्रतिशत रहा।

आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने खुदरा प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘व्यापार में सुधार हो रहा है और हमें उम्मीद है कि यह रुख कायम रहेगा। हालांकि, ओमीक्रोन के चलते तीसरी लहर की चिंताएं हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic retail sales up 9 per cent in November from pre-pandemic levels: RAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे