नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या अक्टूबर की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: December 23, 2020 11:32 PM2020-12-23T23:32:01+5:302020-12-23T23:32:01+5:30

Domestic flight passengers in November increased by 22 percent compared to October | नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या अक्टूबर की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी

नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या अक्टूबर की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, 23 दिसंबर विमानों की क्षमता इस्तेमाल में और छूट तथा त्योहारी सीजन की वजह से नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इक्रा ने कहा कि नवंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या नवंबर, 2019 के 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नयी प्रकृति की वजह से कई देशों ने यात्रा पर नए सिरे से अंकुश लगा दिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में सुधार में और विलंब हो सकता हैं

नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) के पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में घरेलू उड़ानों से कुल 63.54 लाख यात्रियों ने यात्रा की। यह आंकड़ा पिछले साल के समान महीने से करीब 51 प्रतिशत कम है। अक्टूबर में घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या पिछले साल के समान महीने से करीब 57 प्रतिशत कम रही थी।

इक्रा ने कहा, ‘‘विमान की क्षमता के 70 प्रतिशत सीटों के इस्तेमाल की अनुमति और त्योहारी सीजन की वजह से नवंबर में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या माह-दर-माह आधार पर 22 प्रतिशत बढ़ी है। यह पिछले साल के नवंबर महीने के करीब 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic flight passengers in November increased by 22 percent compared to October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे