असीमित पैक में अन्य नेटवर्क पर घरेलू कॉल नि:शुल्क रहेगी : वोडा आइडिया
By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:48 IST2020-12-31T22:48:47+5:302020-12-31T22:48:47+5:30

असीमित पैक में अन्य नेटवर्क पर घरेलू कॉल नि:शुल्क रहेगी : वोडा आइडिया
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने अपने असीमित प्लान के उपयोक्ताओं को नए वर्ष की सौगात दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे उपयोक्ता अब हमेशा किसी भी अन्य नेटवर्क पर घरेलू कॉल मुफ्त कर सकेंगे।
वीआईएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने इन उपयोक्ताओं से कभी भी अतिरिक्त इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (आईयूसी) नहीं लेगी। इस तरह अब ये प्लान सही मायनों में ‘असीमित’ बने रहेंगे।
आईयूसी शुल्क कंपनियों को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल जुड़ने पर देना होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।