डोडला डेयरी के आईपीओ को अंतिम दिन कुल 45.61 गुना अधिक बोलियां मिलीं

By भाषा | Published: June 18, 2021 11:30 PM2021-06-18T23:30:43+5:302021-06-18T23:30:43+5:30

Dodla Dairy IPO gets 45.61 times more bids on last day | डोडला डेयरी के आईपीओ को अंतिम दिन कुल 45.61 गुना अधिक बोलियां मिलीं

डोडला डेयरी के आईपीओ को अंतिम दिन कुल 45.61 गुना अधिक बोलियां मिलीं

नयी दिल्ली 18 जून डोडला डेयरी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पूंजी बाजार अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 45.61 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक 520.17 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 85,07,569 शेयरों की बिक्री की पेशकश के मुकाबले कंपनी को 38,80,64,950 शेयरों के लिए बोली आवेदन प्राप्त हुए।

आईपीओ में पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) की निर्दिष्ट श्रेणी के लिए 84.88 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों में 73.26 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के आरक्षित शेयरों के लिये 11.33 गुना अधिक आवेदन मिले।

आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये के नये शेयर और 1,09,85,444 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल हैं। निर्गम के लिए कीमत 421 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर तय की गयी है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के भुगतान, कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी मुख्य रूप से देश में चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में काम करती है। उसका अंतरराष्ट्रीय कारोबार दो देशों युगांडा और केन्या में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dodla Dairy IPO gets 45.61 times more bids on last day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे