आरईआईटी पेशकश की तैयारी को लेकर डीएलएफ की खुदरा शाखा ने परामर्शक नियुक्त किया
By भाषा | Updated: January 30, 2021 21:30 IST2021-01-30T21:30:16+5:302021-01-30T21:30:16+5:30

आरईआईटी पेशकश की तैयारी को लेकर डीएलएफ की खुदरा शाखा ने परामर्शक नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 30 जनवरी प्रमुख रियल्टी कंपनी डीएलएफ की खुदरा शाखा डीसीसीडीएल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) की पेशकश हेतु खुद को तैयार करने के लिए बैंकर, कर सलाहकार और कानूनी फर्म सहित सलाहकार नियुक्त किए हैं। लेकिन सार्वजनिक निर्गम का समय उसके शेयरधारकों द्वारा तय किया जाएगा।
डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) वस्तुत: डीएलएफ लिमिटेड और सिंगापुर सावरेन वेल्थ कंपनी जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इस साझा उद्यम में डीएलएफ की 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी और जीआईसी की 33.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
डीएलएफ के प्रबंध निदेशक (खुदरा व्यवसाय) श्रीराम खट्टर ने विश्लेषकों को एक निवेशक कॉल में बताया, ‘‘आरईआईटी की पेशकश का समय डीएलएफ और जीआईसी के शेयरधारकों के द्वारा तय किया जाएगा। प्रबंधन ने आरईआईटी के लिये तैयार होने का निर्णय लिया है। हमने आरईआईटी के लिए खुद को तैयार करने के लिए बैंकर, कानूनी फर्म और कर सलाहकार को काम पर रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।