डीएलएफ ने एनसीडी निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: March 25, 2021 16:00 IST2021-03-25T16:00:12+5:302021-03-25T16:00:12+5:30

डीएलएफ ने एनसीडी निर्गम से 500 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 25 मार्च रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने निवेशकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी आवंटन समिति ने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 5,000 सीनियर, सिक्योर्ड रेटेड लिस्टेड सूचीबद्ध विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए हैं।
इन एनसीडी की परिपक्वता अवधि तीन साल और कूपन दर 8.25 प्रतिशत है। एनसीडी को बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा।
पिछले सप्ताह निदेशक मंडल की वित्त समिति ने निजी नियोजन के आधार पर एक या अधिक किस्तों में एनसीडी जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।