नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार

By भाषा | Published: January 25, 2021 05:39 PM2021-01-25T17:39:56+5:302021-01-25T17:39:56+5:30

Dixon Technologies subsidiary ties up with HMD India to manufacture Nokia smartphones | नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार

नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी ने एचएमडी इंडिया से किया करार

नयी दिल्ली, 25 जनवरी अनुबंध पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोकिया स्मार्टफोन का विनिर्माण करने के लिये एचएमडी इंडिया के साथ एक समझौता किया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘डिक्सन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोकिया स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिये एचएमडी इंडिया के साथ एक समझौता किया है। स्मार्टफोन का विनिर्माण पैजेट के नोएडा स्थित संयंत्र में किया जायेगा।’’

डिक्सन के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल बी लाल ने कहा, ‘‘हमने भारत में नोकिया स्मार्टफोन का विनिर्माण करने के लिये एचएमडी ग्लोबल के साथ भागीदारी की है, जो एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। उन्होंने अपनी उन्नत तकनीक की बदौलत विश्व स्तर पर एक मजबूत और भरोसेमंद पायदान स्थापित किया है। हमें यकीन है कि उनके दृष्टिकोण और उन्नत प्रक्रियाओं के साथ विनिर्माण क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता ग्राहकों के लिये नोकिया स्मार्टफोन की एक बेहतर श्रृंखला लाने में सक्षम होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dixon Technologies subsidiary ties up with HMD India to manufacture Nokia smartphones

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे