Diwali: दीपावली पर जमकर खरीदारी, 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार, चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से हाथ धोना पड़ा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2023 04:25 PM2023-11-13T16:25:37+5:302023-11-13T16:27:30+5:30

Diwali: व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं। इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।

Diwali parv Huge shopping record business of Rs 3-75 lakh crore still Govardhan Puja, Bhai Dooj, Chhath Puja left More business worth Rs 50000 crore Chinese goods lost Rs 1 lakh crore | Diwali: दीपावली पर जमकर खरीदारी, 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार, चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से हाथ धोना पड़ा!

सांकेतिक फोटो

Highlightsहर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गये। चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था।

Diwali: देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं। इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।

कैट ने कहा, ‘‘इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गये। यह बड़ी बात है।’’ कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था। हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फॉर लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया।’’ 

Web Title: Diwali parv Huge shopping record business of Rs 3-75 lakh crore still Govardhan Puja, Bhai Dooj, Chhath Puja left More business worth Rs 50000 crore Chinese goods lost Rs 1 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे