Diwali Offer: 58 प्रतिशत शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की बना रहे योजना, 39 फीसदी को ऑनलाइन ‘सेल’ का इंतजार, जानें सर्वे में क्या कहा

By भाषा | Published: September 8, 2022 10:24 PM2022-09-08T22:24:14+5:302022-09-08T22:26:02+5:30

Diwali Offer: सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक 10 में से छह लोग दिवाली के मौके पर किसी-न-किसी तरह की खरीदारी की योजना बना रहे हैं।

Diwali Offer 58 percent urban people plan buy on Diwali 39 percent are waiting for online 'sale' survey said | Diwali Offer: 58 प्रतिशत शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की बना रहे योजना, 39 फीसदी को ऑनलाइन ‘सेल’ का इंतजार, जानें सर्वे में क्या कहा

महिलाओं के मामले में यह अनुपात 55 प्रतिशत है। (file photo)

Highlightsत्योहारों के मौसम में खरीदारी की तैयारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कहीं अधिक है।सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत पुरुष प्रतिभागियों ने दिवाली पर खरीदारी करने की संभावना जताई है।महिलाओं के मामले में यह अनुपात 55 प्रतिशत है।

Diwali Offer: त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ ही 58 प्रतिशत शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की योजना बना रहे हैं जबकि 39 प्रतिशत लोग ऑनलाइन खरीदारी करने की सोच रहे हैं। वैश्विक शोध एवं विश्लेषण समूह यूगॉव की तरफ से किए गए एक सर्वेक्षण में यह संभावना जताई गई है।

इस सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक 10 में से छह लोग दिवाली के मौके पर किसी-न-किसी तरह की खरीदारी की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि त्योहारों के मौसम में खरीदारी की तैयारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कहीं अधिक है।

सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत पुरुष प्रतिभागियों ने दिवाली पर खरीदारी करने की संभावना जताई है जबकि महिलाओं के मामले में यह अनुपात 55 प्रतिशत है। हालांकि, ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन का असर इस सर्वेक्षण में भी देखने को मिला है।

इसके मुताबिक, प्रत्येक पांच में से दो व्यक्ति त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से लाई जाने वाली बड़ी त्योहारी पेशकश पर खरीदारी करने का मन बना रहे हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, त्योहारी मौसम के फौरन बाद शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा जिसमें लगभग प्रत्येक तीसरा व्यक्ति खरीदारी करने की सोच रहा है। 

Web Title: Diwali Offer 58 percent urban people plan buy on Diwali 39 percent are waiting for online 'sale' survey said

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे