डिश टीवी का एनसीएलटी से यस बैंक की अर्जी खारिज करने का अनुरोध

By भाषा | Updated: November 23, 2021 18:55 IST2021-11-23T18:55:18+5:302021-11-23T18:55:18+5:30

Dish TV requests NCLT to reject Yes Bank's application | डिश टीवी का एनसीएलटी से यस बैंक की अर्जी खारिज करने का अनुरोध

डिश टीवी का एनसीएलटी से यस बैंक की अर्जी खारिज करने का अनुरोध

नयी दिल्ली, 23 नवंबर डिश टीवी ने अपनी सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक की तरफ से राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में दायर अर्जी को खारिज करने का अनुरोध किया है।

डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ से यह आवेदन किया है कि वह कंपनी की असाधारण आमसभा (ईजीएम) बुलाने की मांग करने वाली यस बैंक की अर्जी को खारिज कर दे। इसके लिए डिश टीवी ने यह दलील दी है कि यस बैंक के पास ईजीएम बुलाने के लिए जरूरी दस प्रतिशत शेयरधारिता नहीं है।

यस बैंक ने डिश टीवी के प्रबंध निदेशक पद से जवाहर गोयल एवं चार अन्य निदेशकों को हटाने को लेकर एक नोटिस भेजा हुआ है। उसने इस सिलसिले में एस्सेल ग्रुप की कंपनी के बोर्ड के नकारात्मक रुख के बाद एनसीएलटी के समक्ष ईजीएम बुलाने की अर्जी लगाई है।

डिश टीवी में यस बैंक की 24.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन एस्सेल समूह की कंपनी ने इस शेयरधारिता को विवादित बताते हुए कहा है कि इस बारे में नोएडा पुलिस की अपराध शाखा जांच कर रही है। उसका दावा है कि ऐसी स्थिति में यस बैंक ईजीएम बुलाने के लिए जरूरी दस प्रतिशत हिस्सेदारी की शर्त पूरी नहीं करता है।

डिश टीवी ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ से कहा है कि यस बैंक की अर्जी खारिज करने के साथ ही उससे इसकी लागत भी वसूल की जानी चाहिए। उसने शेयर बाजारों को भी इस घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dish TV requests NCLT to reject Yes Bank's application

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे