उपक्रम को जुझारू बनाने, कारोबार में मजबूती के लिए अब डिजिटल प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण : नडेला

By भाषा | Updated: January 28, 2021 23:57 IST2021-01-28T23:57:04+5:302021-01-28T23:57:04+5:30

Digital technology now important for strengthening enterprise, strengthening business: Nadella | उपक्रम को जुझारू बनाने, कारोबार में मजबूती के लिए अब डिजिटल प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण : नडेला

उपक्रम को जुझारू बनाने, कारोबार में मजबूती के लिए अब डिजिटल प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण : नडेला

नयी दिल्ली, 28 जनवरी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी के दौरान डिजिटल प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता काफी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल प्रौद्योगिकी किसी उपक्रम के जुझारूपन और कारोबार की मजबूती को कायम रखने के प्रयासों में महत्वपूर्ण हो गई है।

नडेला ने टाइकॉन दिल्ली-एनसीआर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी उत्पादकता लाभ का अगला स्तर ला रही है और उद्योगों की दक्षता बढ़ाने में मदद कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस महमारी ने बुनियादी रूप से डिजिटल बदलाव को तेजी से दी है, जो मुझे लगता था कि यह एक दशक लंबी प्रक्रिया होगी। हमने जबर्दस्त संरचना बदलाव देखा है।’’

नडेला ने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिीकी आज कारोबार के जुझारूपन और निरंतरता दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गई है। साथ ही इससे अगले स्तर का उत्पादकता बदलाव आया है तथा उद्योगों की दक्षता बढ़ी है।

उन्होंने खुदरा, स्वास्थ्य सेवा और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों का उदाहरण दिया, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर महामारी के दौरान ग्राहकों तक पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital technology now important for strengthening enterprise, strengthening business: Nadella

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे