डीजल की कीमत में फिर 20 पैसे की कटौती, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

By भाषा | Published: August 20, 2021 12:07 PM2021-08-20T12:07:15+5:302021-08-20T12:07:15+5:30

Diesel price cut again by 20 paise, no change in petrol | डीजल की कीमत में फिर 20 पैसे की कटौती, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

डीजल की कीमत में फिर 20 पैसे की कटौती, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जो पिछले तीन दिन में तीसरी कटौती है, हालांकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत 89.47 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 89.27 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। तेल कंपनियों ने पिछले दो दिनों में इसी तरह प्रतिदिन 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। कुल मिलाकर डीजल के दाम तीन दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल की कीमत में 36 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह आने वाले महीनों में संपत्ति की खरीद को कम करना शुरू कर देगा, जिससे जिंस की कीमतों में कमी आएगी तथा डॉलर मजबूत होगा। फेडरल रिजर्व के इस फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमत मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। ब्रेंट कच्चा तेल 66.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 63.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हद तक आयात पर निर्भर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diesel price cut again by 20 paise, no change in petrol

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे