धनलक्ष्मी बैंक ने एसएमसी ग्लोबल सेक्योरिटीज के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:27 IST2021-07-19T19:27:54+5:302021-07-19T19:27:54+5:30

Dhanlaxmi Bank announces strategic alliance with SMC Global Securities | धनलक्ष्मी बैंक ने एसएमसी ग्लोबल सेक्योरिटीज के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की

धनलक्ष्मी बैंक ने एसएमसी ग्लोबल सेक्योरिटीज के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की

त्रिसूर, 19 जुलाई निजी क्षेत्र के ऋणदाता धनलक्ष्मी बैंक ने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए सोमवार को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की।

यह गठबंधन एक एकीकृत 3-इन-1 खाते की पेशकश करेगा, जिसमें एक बचत, डीमैट और ट्रेडिंग खाता शामिल है, जो धनलक्ष्मी बैंक के ग्राहकों को मोबाइल ट्रेडिंग ऐप (एमसएमसी एसीई) और डेस्कटॉप आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा पोर्टल "एसएमसीट्रेडआनलाइन.काम" के माध्यम से अवरोधमुक्त और सुविधाजनक ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करता है।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, "ट्रेडिंग का यह मंच एक अत्याधुनिक, एकीकृत एप्लिकेशन है जो व्यापारों के तेज, सुरक्षित और अवरोधमुक्त कार्यान्वयन में मदद करता है।"

इसमें कहा गया, "यह गठजोड़ एसएमसी ग्लोबल को केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और देश के अन्य हिस्सों में बैंकों की गहरी उपस्थिति का लाभ उठाकर अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने में मदद करेगा। गठबंधन से बैंक को अपने खाताधारकों को अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करने और राजस्व का एक अतिरिक्त स्रोत पैदा करने में मदद मिलेगी।"

एसएमसी ग्लोबल सेक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक और सीईओ अजय गर्ग ने कहा, "इससे एसएमसी को देश के दक्षिणी हिस्से में अपनी उपस्थिति और ग्राहक आधार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhanlaxmi Bank announces strategic alliance with SMC Global Securities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे