डीजीजीआई ने 170 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए दो को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 19:17 IST2020-12-05T19:17:53+5:302020-12-05T19:17:53+5:30

DGGI arrested two for fraud of Rs 170 crore | डीजीजीआई ने 170 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए दो को गिरफ्तार किया

डीजीजीआई ने 170 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए दो को गिरफ्तार किया

नागपुर, पांच दिसम्बर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने लेनदेन से जुड़ी 170.35 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में कारोबारी फर्मों के दो प्रमुखों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

पहली नजर में ऐसा लगता है कि फर्जी चालान पर 18.66 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया था और 14.10 करोड़ रुपये के ऐसे चालान जारी किए गए थे।

डीजीजीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी औरंगाबाद इकाई के अधिकारियों ने इस बात की पड़ताल की कि एमएस कचरा / स्क्रैप के कारोबार में शामिल दो प्रोप्राइटरशिप फर्म किसी भी सामान की आपूर्ति किये बगैर नकली कर चालान पर धोखे से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रहे हैं।

डीजीजीआई के अधिकारियों ने तीन और चार दिसंबर को विभिन्न थानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई स्थानों से गुप्त दस्तावेजों का पता चला, जिनमें डायरी आदि शामिल है ।

बयान में कहा गया है कि इन दस्तावेजों के विस्तृत जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि इन कंपनियों ने फर्जी लेन देन किया था ।

इसमें कहा गया है कि पूछताछ के दौरान दोनों संचालकों ने फर्जी लेन देन स्वीकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGGI arrested two for fraud of Rs 170 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे