डीजीएफटी ने मलावी से 50,000 टन तूर दाल के आयात के लिए समझौता संबंधी अधिसूचना जारी

By भाषा | Updated: June 24, 2021 23:32 IST2021-06-24T23:32:53+5:302021-06-24T23:32:53+5:30

DGFT issues notification of agreement for import of 50,000 tonnes of Toor Dal from Malawi | डीजीएफटी ने मलावी से 50,000 टन तूर दाल के आयात के लिए समझौता संबंधी अधिसूचना जारी

डीजीएफटी ने मलावी से 50,000 टन तूर दाल के आयात के लिए समझौता संबंधी अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली, 24 जून वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीएफटी ने दक्षिणपूर्वी अफ्रीका के देश मलावी से 50,000 टन तूर दार के आयात के लिए एक सहमति ज्ञापन समझौते की अधिसूचना जारी की है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि भारत अगले पांच वित्तीय वर्षों - 2021-22 से 2025-26 (अप्रैल-मार्च) के दौरान निजी व्यापार के जरिए मलावी से हर साल 50,000 टन तूर दाल के आयात का कोटा जारी करेगा।

डीजीएफटी ने कहा, "भारत सरकार और मलावी की सरकार के बीच मंजूर किए गए सहमति ज्ञापन के तहत 2021-22 से 2025-26 के बीच मलावी से 50,000 तूर दाल के आयात के लिए अधिसूचना जारी की गयी।"

डीजीएफटी ने एक दूसरे सार्वजनिक नोटिस में भारत और म्यामां के बीच हुये आपसी सहमति ज्ञापन के तहत पड़ोसी देश से 2021-22 से 2025-26 के दौरान 2,50,000 टन उड़द दाल और 1,00,000 टन तूर दाल के आयात की अधिसूचना भी जारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGFT issues notification of agreement for import of 50,000 tonnes of Toor Dal from Malawi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे