ड्यूश्च म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक, उनके माता-पिता ने सेबी के साथ मामला निपटाया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:56 IST2021-12-23T21:56:15+5:302021-12-23T21:56:15+5:30

Deutsche Mutual Fund's fund manager, his parents settle the matter with SEBI | ड्यूश्च म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक, उनके माता-पिता ने सेबी के साथ मामला निपटाया

ड्यूश्च म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक, उनके माता-पिता ने सेबी के साथ मामला निपटाया

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर ड्यूश्च म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक और उनके माता-पिता ने म्यूचुअल फंड के कारोबार में कथित ‘फ्रंट रनिंग’ पर सेबी के साथ समझौता करने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया।

‘फ्रंट रनिंग’ से आशय कंपनी के भीतर की सूचना के आधार पर कारोबार कर मुनाफा कमाने से है।

भुगतान राशि में निपटान शुल्क, गलत लाभ और गलत तरीके से अर्जित लाभ पर लगाया गया ब्याज शामिल है।

ड्यूश म्यूचुअल फंड (डीएमएफ) के कोष प्रबंधक आकाश सिंघानिया को कथित तौर पर फंड के निवेश और आने वाले ऑर्डर की जानकारी थी।

उन्होंने अपने माता-पिता- अशोक कुमार सिंघानिया और प्रेमलता सिंघानिया के माध्यम से ‘फ्रंट रनिंग’ के उद्देश्य से चार ट्रेडिंग खाते खोले थे।

दंपति के पास इन व्यापारिक खातों तक पहुंच थी और डीएमएफ के ऑर्डर के पहले व्यापार कर रहे थे और इस प्रकार डीएमएफ के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम किया।

सेबी ने कहा कि उन्होंने 1,42,21,775 रुपये का लाभ कमाया। उन्होंने कथित तौर पर धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार गतिविधयां निषेध मानदंडों का उल्लंघन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deutsche Mutual Fund's fund manager, his parents settle the matter with SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे