ड्यूश बैंक को गिफ्ट सिटी में आईएफएसी बैंकिंग इकाई शुरू करने की अनुमति मिली
By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:02 IST2021-08-12T23:02:59+5:302021-08-12T23:02:59+5:30

ड्यूश बैंक को गिफ्ट सिटी में आईएफएसी बैंकिंग इकाई शुरू करने की अनुमति मिली
नयी दिल्ली 12 अगस्त ड्यूश बैंक को गुजरात स्थित भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र (आईएफएससी) में अपनी आईएफसी बैंकिंग इकाई शुरू करने की अनुमति मिल गई है। बैंक ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
गिफ्ट सिटी के प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तपन राय ने कहा कि यह इकाई अन्य देशों के प्रमुख बैंकों को गिफ्ट शहर को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाओं के लिए एक गंतव्य मानने के लिए एक पहल के तौर पर काम करेगी।
ड्यूश बैंक भारत में काम करने वाले सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से एक है। बैंक ने देश में अपनी पहली शाखा 40 साल पहले मुंबई में शुरू की थी।
ड्यूश बैंक भारत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौशिक शापारिया ने कहा, ‘‘बैंक की यह इकाई हमें अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को आसानी से चलाने को लेकर ग्राहकों के लिए उपलब्ध सेवाओं का विस्तार करने का अवसर देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।