विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली, पामोलीन, बिनौला के भाव स्थिर, सोयाबीन मजबूत

By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:19 IST2021-08-24T20:19:35+5:302021-08-24T20:19:35+5:30

Despite the rise in foreign countries, mustard, groundnut, palmolein, cottonseed prices are stable, soybean strong | विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली, पामोलीन, बिनौला के भाव स्थिर, सोयाबीन मजबूत

विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों, मूंगफली, पामोलीन, बिनौला के भाव स्थिर, सोयाबीन मजबूत

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों तेल, मूंगफली तेल तिलहन तथा पामोलीन एवं बिनौला तेल के भाव पूर्ववत बोले गये। इस तेजी के कारण सोयाबीन तेल, तिलहन भाव सुधार का रुख दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में 4.5 प्रतिशत की तेजी थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज 0.4 प्रतिशत की मजबूती रही। देश में आयात शुल्क में कमी के बाद विदेशों में दाम बढ़ने से खाद्य तेल तिलहनों के भाव में मजबूती रही। इसका असर घरेलू तेल तिलहनों पर भी हुआ जिससे सोयाबीन तेल तिलहन के भाव मजबूत हो गये। वहीं मांग न होने तथा एनसीडीईएक्स जयपुर के वायदा कारोबार में सरसों भाव में गिरावट के बावजूद सरसों तिलहन के भाव मजबूत रहे। उन्होंने कहा कि सरसों का भाव लगभग 30 रुपये क्विन्टल टूटा है। एनसीडीईएक्स, जयपुर में सितंबर अनुबंध का भाव 8,136 रुपये (जीएसटी अलग से) जबकि वहां हाजिर बाजार का भाव लगभग 8,200 रुपये क्विन्टल (जीएसटी अलग से) है। सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन की किल्लत है और त्यौहारी मांग बढ़ने से इनके तेल तिलहनों के भाव ऊंचे हैं। वायदा कारोबार में इसके अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 6,550 रुपये क्चिन्टल है जबकि नवंबर अनुबंध का भाव 6,275 रुपये क्विन्टल है। तेल विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से मौजूदा सत्र में किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिले हैं, उसे देखते हुए अगली बार सरसों की पैदावार लगभग दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सहकारी संस्था हाफेड और नाफेड को अभी से अगली बिजाई मौसम के लिए एवं छोटे किसानों की मदद के लिए सरसों बीज का स्टॉक जमा कर लेना चाहिये। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 8,125 - 8,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,620 - 6,765 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,100 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,330 - 2,460 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,560 -2,610 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,645 - 2,755 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,100 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,020 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,650 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,940 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,500 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the rise in foreign countries, mustard, groundnut, palmolein, cottonseed prices are stable, soybean strong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे