भारत में मनोरंजन, शैक्षणिक सामग्री तैयार करने से जुड़े लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ेगी: आसुस

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:26 IST2021-12-14T16:26:33+5:302021-12-14T16:26:33+5:30

Demand for laptops for creating entertainment, educational content will grow rapidly in India: Asus | भारत में मनोरंजन, शैक्षणिक सामग्री तैयार करने से जुड़े लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ेगी: आसुस

भारत में मनोरंजन, शैक्षणिक सामग्री तैयार करने से जुड़े लैपटॉप की मांग तेजी से बढ़ेगी: आसुस

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर ताइवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने मंगलवार को कहा कि भारत में मनोरंजन और शैक्षणिक सामग्री तैयार करने वालों (कंटेन्ट तैयार करने वाले) की जरूरतों को पूरा करने वाले उपकरणों की मांग बढ़ रही है। उम्मीद है कि यह ‘गेमिंग पीसी’ के वृद्धि रुझान की तरह आने वाले वर्षों में उपभोक्ता पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) वर्ग के 10-20 प्रतिशत हिस्से को छू लेगा।

'प्रोआर्ट' नाम से लैपटॉप की एक नयी श्रृंखला पेश करने वाली कंपनी 2022 की पहली छमाही में भारत में उपभोक्ता पीसी वर्ग में अपनी बाजार हिस्सेदारी को 2022 की पहली छमाही में 20 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करने के लिए नये उत्पादों पर ध्यान दे रही है।

आसुस इंडिया के कारोबार प्रमुख - उपभोक्ता और गेमिंग पीसी (सिस्टम बिजनेस ग्रुप), अर्नोल्ड सु ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस साल भारत में गेमिंग बाजार लगभग 7.5 लाख इकाई का हो जाएगा और उसमें कंटेट तैयार करने से जुड़े लैपटॉप 15 से 20 प्रतिशत का योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एक साल में कम से कम 1.5 लाख इकाइयां होंगी जो इस तरह की जरूरतों को पूरा करेंगी। अगले साल गेमिंग बाजार लगभग 10 लाख इकाई का होने की उम्मीद है और इसलिए, अगर अनुपात फिर भी लगभग 20 प्रतिशत रहा तो ‘कंटेंट’ तैयार करने वाले से जुड़े लैपटॉप सालाना लगभग दो लाख इकाई तक होंगे, जो पूरे उपभोक्ता पीसी बाजार का लगभग तीन-चार प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for laptops for creating entertainment, educational content will grow rapidly in India: Asus

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे