लॉटरी के ज़रिए फ्लैट्स का आवंटन, 1200 लग्जरी अपार्टमेंट, 3000 करोड़ खर्च, जानें खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2024 15:00 IST2024-09-10T14:59:28+5:302024-09-10T15:00:30+5:30

करीब 3000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास 11.8 एकड़ जमीन पर हो रहा है। इ

delhi ncr Gaurs Group Conducts Live Lottery for 3X Over-subscribed Project Gaur NYC Residences | लॉटरी के ज़रिए फ्लैट्स का आवंटन, 1200 लग्जरी अपार्टमेंट, 3000 करोड़ खर्च, जानें खासियत

लॉटरी के ज़रिए फ्लैट्स का आवंटन, 1200 लग्जरी अपार्टमेंट, 3000 करोड़ खर्च, जानें खासियत

Highlightsग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी ने की, जिससे पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से पूरा किया गया।एनसीआर का यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में लग्ज़री घरों का एक नया उदाहरण बनेगा।24 घंटे के अंदर ही 3000 से ज्यादा लोगों ने फ्लैट्स के लिए आवेदन किया।

नई दिल्लीः गौड़ ग्रुप ने अपने चर्चित प्रोजेक्ट 'गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसिस' के लिए यूट्यूब पर लाइव लॉटरी का आयोजन किया। यह पहली बार है जब किसी प्राइवेट बिल्डर ने 1200 फ्लैट्स के लिए 3000 से ज्यादा लोगों के बीच लॉटरी के ज़रिए फ्लैट्स का आवंटन किया। इस प्रक्रिया का मुख्य मकसद सभी के साथ पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना था। फ्लैट्स का आवंटन 8 से 10 सितंबर के बीच किया गया और इसकी देखरेख ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी ने की, जिससे पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से पूरा किया गया।

गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने कहा कि गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसिस को मिला शानदार रिस्पांस हमारे ब्रांड पर लोगों के भरोसे को दिखाता है। अच्छी क्वालिटी, समय पर फ्लैट्स देना और पारदर्शिता ही हमारी पहचान है। यह लॉटरी हमारे ग्राहकों को उनके अपने घर के और करीब लाती है। एनसीआर का यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में लग्ज़री घरों का एक नया उदाहरण बनेगा।

'गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसिस' में 1200 लग्ज़री अपार्टमेंट हैं, और रेरा की मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर ही 3000 से ज्यादा लोगों ने फ्लैट्स के लिए आवेदन किया। करीब 3000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास 11.8 एकड़ जमीन पर हो रहा है। इसमें 32 मंजिलों के 10 टॉवर, 60,000 वर्ग फुट का बड़ा  और अत्याधुनिक तीन मंजिला क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो इसे एक शानदार और आरामदायक जगह बनाते हैं।

Web Title: delhi ncr Gaurs Group Conducts Live Lottery for 3X Over-subscribed Project Gaur NYC Residences

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे